एनसीआर संदेश/अलवर। शहर में आपने कई रेस्टोरेंट में खाना खाया होगा लेकिन नंगली सर्किल स्थित स्काई लाइट रेस्टोरेंट की बात अलग है। यहां महानगरों की तर्ज पर सब सुविधाए उपलब्ध है। यहां रूफ टॉप पर खाना मिलता है। यह अलवर का पहला रूफ टॉप है। यहां की छत पर खाना खाने का जो मजा है वो आपको किसी और रेस्टोरेंट में नहीं मिल पाता है। यहां से शहर व प्रकृति का सुंदर नजारा भी देखने को मिलता है।
जब भी कोई इंसान रेस्टोरेंट जाता है तो उनके लिए दो चीजें मायनें रखती हैं, एक वहां का स्वादिष्ट खाना और दूसरा वहां का खूबसूरत नजारा। यह कुछ ऐसी सोच है जो हर व्यक्ति को वहां कुछ अच्छा समय बिताने के लिए अपनी और आकर्षित करती हैं।
ऐसा ही खूबसूरत नजारा है स्काई लाइट का। यहां एक एसी हॉल फाइंड डाइव, ओपन बार्बी क्यू, रूफ टॉप के साथ बेहतरीन इंटीरियर का डिजाइन है। ऐसे रेस्टोरेंट में बैठकर खाने का मजा ही अलग आता है। अगर आप दोस्तों, फैमिली या पार्टनर के साथ लंच या डिनर के लिए किसी रेस्टोरेंट में जाने का प्लान बना रहे हैं, तो रूफटॉप रेस्टोरेंट बेस्ट है। संचालक अवि पटेल और प्रशांत सैनी ने बताया कि यहां इंडियन फ़ूड किफायती दरों पर उपलब्ध है। यहां का डोसा बहुत खास है जो करीब 2 फ़ीट का होता है। जिसे 4 लोग मिलकर कहा सकते है। शुद्धता व स्वछता का विशेष ध्यान रखा गया है। साथ ही ग्राहकों के मनोरंजन के लिए यहां हर शनिवार व रविवार को शाम 6 से 10 बजे तक लाइव म्यूज़िक होता है। जिसमें सिंगर ड्रम और गिटार पर गाना सुनाते है।