एनसीआर संदेश /अलवर। खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़बास में नीले ड्रम में मिले शव के मामले ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। सोमवार को मृतक का शव मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान उत्तरप्रदेश से मृतक के परिजन किशनगढ़बास पहुंचे।

मृतक के पिता खेमकरण ने बताया कि बेटे की शादी को करीब 15 साल हो चुके हैं और करीब एक साल पहले बेटा कामकाज के सिलसिले में यहां आया था। खेमकरण ने बताया कि घटना ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।
कमजोर आर्थिक स्थिति, 15 दिन पहले हुई थी आखिरी बातचीत
मृतक के पिता ने कहा कि परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। करीब 15 दिन पहले ही बेटे से आखिरी बार फोन पर बातचीत हुई थी। उन्होंने बताया कि घटना कि सूचना के बाद सोमवार सुबह करीब 8 बजे गाड़ी से यूपी से चले और रात करीब 7 बजे किशनगढ़बास पहुंचे। रात को परिजन अस्पताल में ही रुके।
परिजन और पड़ोसी पहुंचे किशनगढ़बास
गाड़ी में पिता खेमकरण के साथ जीजा बाल गोविन्द, बहन बिमला, पड़ोसी रत्तीराम, रमेश, कल्लू और छोटा बेटा गौतम भी किशनगढ़बास पहुंचे। मृतक 5 भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। भाई-बहनों में हंसराज, बिमला, रेखा, ममता और सबसे छोटा गौतम है।
शव ले जाएंगे गाँव
मृतक के पिता को पुलिस व अन्य लोगों ने समझाया की पोस्टमार्टम के बाद यही शव का दाह संस्कार कर दिया जाए क्योंकि बॉडी की स्थति ले जाने लायक नहीं हैं लेकिन पिता खेमकरण बोले नहीं इसकी माँ ने इसे नहीं देखा ऐसा नहीं कर सकते…. हाथ जोड़ते हुए वह बोले शव को गाँव ही ले जाने दो। फिर पुलिस और अमजन आर्थिक स्थति को देखते हुए मदद में जुट गए। फिलहाल अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही हैं।