जयपुर। महानिरीक्षक पुलिस संदीप सिंह चौहान ने बताया कि गृह रक्षा विभाग राजस्थान में 3 हजार 842 गृह रक्षा स्वयंसेवकों का नामांकन वर्ष 2022-23 हेतु अभ्यर्थियों से 12 जनवरी, 2023 से 11 फरवरी, 2023 तक प्राप्त ऑन-लाइन आवेदन पर नामांकन प्रक्रिया सितम्बर 2025 में आयोजित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस नामांकन के लिए विभाग द्वारा 09 जनवरी, 2023 को जारी विज्ञप्ति क्रमांक 654-702 में गृह रक्षा के वर्तमान प्रावधानों के अनुसार शुद्धिपत्र जारी किया गया। जिसके तहत विज्ञप्ति जारी करने की तिथि को स्वयंसेवकों का मानदेय आरक्षी एवं आरक्षी वाहन चालक के समकक्ष कार्य के लिए 693/- प्रतिदिवस एवं चतुर्थ श्रेणी के समकक्ष कार्य के लिए नियोजन पर 590/- प्रतिदिवस था, जिसे राज्य सरकार द्वार बढ़ाकर कमशः 965/- एवं 822/- प्रतिदिवस कर दिया गया है।
चौहान ने बताया कि होमगार्डस् नियमावली-1962 के नियम-8 के अनुसार चयनित स्वयंसेवकों को मात्र 05 वर्ष के लिए गृह रक्षा सदस्यता प्रदान की जाती थी एवं 05 वर्ष की अवधि के बाद पुनः नामांकन का प्रावधान था, जिसे राज्य सरकार द्वारा 05 वर्ष से बढ़ाकर 15 वर्ष कर दिया गया है।
उन्होंने जानकारी दी कि स्वयंसेवकों के नामांकन की चयन प्रकिया में शरीरिक दक्षता परीक्षा के 25 अंक, विशेष योग्यता के 20 अंक, एवं मौखिक व्यक्तिगत परीक्षण के 05 अंक सहित कुल 50 अंको के आधार पर मेरिट (योग्यता) सूची तैयार करने का प्रावधान था, जिसमें राज्य सरकार से प्राप्त सहमति के आधार पर मौखिक व्यक्तिगत परीक्षण को चयन प्रकिया से हटाया जाकर चयन प्रकिया में शरीरिक दक्षता परीक्षा के 25 अंक, विशेष योग्यता के 20 अंक सहित कुल 45 अंको के आधार पर मेरिट (योग्यता) सूची तैयार करने का प्रावधान किया गया है। श्री चौहान ने स्पष्ट किया कि विज्ञप्ति के शेष प्रावधान यथावत रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि विज्ञप्ति से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट https://home.rajasthan.gov.in/homeguards का अवलोकन करें। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन/सूचना/स्पष्टीकरण हेतु निदेशालय, गृह रक्षा, राजस्थान, जयपुर में व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष नम्बर 0141-2612592 पर किसी भी कार्य दिवस को कार्यालय समय में सम्पर्क किया जा सकता है।