वन राज्यमंत्री ने प्रतिभावान बच्चों को किया सम्मानित, बोले – विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने में युवा पीढी की महती भूमिका

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

ncr sandesh / जयपुर, 24 अगस्त। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने रविवार को अलवर के जेल सर्किल स्थित महावर ऑडिटोरियम में जागा वंशलेखन समाज सेवा संस्था द्वारा आयोजित तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह—2025 के कार्यक्रम में शिरकत कर समाज के 10वीं व 12वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया।

वन राज्यमंत्री शर्मा ने प्रतिभावान बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को मूर्त रूप प्रदान करने में हमारी युवा पीढी की महती भूमिका है तथा जो समाज आगे बढेगा वह आने वाले समय में तरक्की करने के साथ देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि जागा समाज के पास सभी समाजों की उद्गम आदि की कुंडली होती है इसलिए अपने बुजुर्गों की सौगात को बनाए रखे तथा अपनी युवा पीढी को भी इसके लिए प्रशिक्षित करें।  उन्होंने कहा कि युवा पीढी को स्किल व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना तथा समाज के हर वर्ग को साथ लेकर ‘सबका साथ सबका विकास‘ की भावना से कार्य करना राज्य सरकार की प्रतिबद्धता है।

उन्होंने कहा कि अलवर में जागा वंशलेखन समाज की ओर से प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करना प्रेरणादायक है इससे बालक-बालिकाओं का उत्साहवर्धन होता है। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि सामाजिक बदलाव लाने में शिक्षित बेटियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है तथा कोई भी समाज बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित कर ही सही मायने में उन्नति कर सकता है। वर्तमान समय में बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ रही है तथा बेटियों को बेटों के समान अवसर प्रदान कर उनके सपनों को साकार करने में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने जागा समाज द्वारा छात्रावास के लिए भूमि आवंटन की मांग पर कहा कि  समाज के लोग नगर विकास न्यास में भूमि आवंटन हेतु आवेदन करें और छात्रावास के लिए भूमि आवंटित कराने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा।

 

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -

संबंधित खबरें

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here