नीला ड्रम मामला -चार महीने के प्यार ने तबाह कर दी कई जिंदगी, क्राइम पेट्रोल देख महिला ने प्रेमी के साथ मिल पति की हत्या

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

एनसीआर संदेश /अलवर । किशनगढ़बास की आदर्श कॉलोनी से सामने आई नीले ड्रम हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा दी। खुलासा चौंकाने वाला था—15 साल की शादीशुदा जिंदगी को पत्नी ने सिर्फ 4 महीने के प्यार के लिए दांव पर लगा दिया। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि ईट भट्टे पर मुनीम जितेंद्र कि मुलाक़ात महिला और इसके पति हंसराज से हुई। तभी से आना जाना और प्यार शुरू हुआ। क्योंकि महिला का पति उसे रोजाना मारता पीटता था।आरोपी जितेंद्र, महिला और उसका पति एक साथ शराब पार्टी किया करते थे। घटना वाले दिन भी शराब पार्टी क़ी। इसी दौरान जितेंद्र और महिला में नजदीकिया बढ़ गई। इसी कारण आरोपी ने अपने घर में उन्हें डेड महीने पहले ही किराये पर कमरा दिलाया ताकि आना जाना बना रहे। उन्होने बताया कि 15 अगस्त क़ी शाम हत्या हुई। 17 को पुलिस को सूचना मिली। 18 क़ी शाम अलावड़ा से पुलिस ने महिला और पति को हिरासत में लिया। फिर बाद में दोनों क़ी गिरफ्तारी दिखाई। पुलिस आज आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर सीन रीक्रेट कराएगी। पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।

यह रही हत्या की वजह

मृतक हंसराज पत्नी सुनीता उर्फ लक्ष्मी और उसके प्रेमी जितेन्द्र शर्मा के रिश्ते में सबसे बड़ी रुकावट बन गया था। दोनों ने मेरठ की चर्चित “नीला ड्रम केस” से प्रेरित होकर खौफनाक साजिश रच डाली।

वारदात की रात

15 अगस्त की रात हंसराज को पहले शराब पिलाई गई। जब वह नशे में धुत्त हो गया तो प्रेमी जितेन्द्र ने उसकी छाती पर बैठकर तकिये से मुंह दबा दिया। पत्नी ने पैरों को कसकर पकड़ रखा। कुछ ही देर में हंसराज की सांसें थम गईं।
शव को प्लास्टिक के नीले ड्रम में ठूंसकर ऊपर नमक डाला और चादर से ढक दिया। इसके बाद दोनों बच्चों को साथ लेकर फरार हो गए।

पुलिस की कार्रवाई

17 अगस्त को ड्रम से बदबू आने पर मामला सामने आया। एफएसएल जांच और तकनीकी निगरानी के बाद पुलिस ने सुनीता और जितेन्द्र को अलावड़ा के पास ईंट-भट्ठे से गिरफ्तार कर लिया।

जांच टीम में यह अधिकारी थे शामिल

टीम में एडिशनल एसपी रतनलाल भार्गव, सीओ राजेंद्र सिंह, थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह, निक्की चौहान, रघुवर, हरीश कुमार (साइबर सेल), कांस्टेबल पूनम और हेड कांस्टेबल राजेश सारन शामिल थे।

सोशल मीडिया की परछाई

सुनीता इंस्टाग्राम पर रील बनाती थी, क्राइम पेट्रोल जैसे अपराध आधारित शो देखती थी और इन्हीं से हत्या की कहानी ने आकार लिया। 4 महीने का प्यार उसकी 15 साल की गृहस्थी और 3 मासूम बच्चों का भविष्य तबाह कर गया।

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -

संबंधित खबरें

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here