जयपुर। 200 फीट चौराहे पर तैनात हेड कांस्टेबल अशोक शर्मा की मदद से 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला ममता जैन को बैग मिल गया। महिला अजमेर की रहने वाली है रक्षाबंधन के दिन दुर्गापुरा स्थित अपनी बहन के आई हुई थी और रविवार शाम को वापस अपने घर अजमेर जाने के लिए 200 फीट चौराहे पर शाम को जाने वाली बस में बैठ गई थी। जल्दबाजी में महिला ट्रॉली बैग को 200 फीट चौराहे पर भूल गई थी।
चौराहे पर तैनात हेड कांस्टेबल अशोक शर्मा की नजर सड़क पर रखे ट्रॉली बैग पर पड़ी तो ट्रॉली बैग के मालिक का पता लगाते हुए संपर्क किया और अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए ट्रॉली बैग ममता जैन को सुपुर्द किया। महिला ने बताया कि बैग में करीब 3 लाख रुपए का कीमती सामान ( सोने के आभूषण ) और 26000 रुपए नगद थे।