24.2 C
Munich

हीरोइन सारा अली खान का आज हैं जन्मदिन, जानिए उनके बारे में 

- Advertisement -
- Advertisement -

नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे चुलबुली और टैलेंटेड अदाकारा सारा अली खान आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं।

12 अगस्त 1995 को मुंबई में जन्मीं सारा, सैफ़ अली ख़ान और अमृता सिंह की बेटी हैं और पटौदी खानदान से ताल्लुक रखती हैं। बावजूद इसके, उन्होंने अपनी मेहनत और अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है।

  •  शुरुआती जिंदगी और पढ़ाई
    सारा ने स्कूली पढ़ाई मुंबई से की और फिर अमेरिका के कोलंबिया यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन पूरा किया। बचपन से ही फिल्मों और एक्टिंग में रुचि रखने वाली सारा ने अपने माता-पिता से एक्टिंग और जीवन के अहम सबक सीखे।
    वे अपनी फिटनेस जर्नी के लिए भी जानी जाती हैं—एक समय उनका वजन 90 किलो से ज्यादा था, लेकिन उन्होंने मेहनत, डाइट और एक्सरसाइज के दम पर खुद को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म किया।
  •  करियर की शुरुआत
    2018 में सारा ने फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत उनके सह-कलाकार थे। इस फिल्म में उनकी मासूम अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया और उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड मिला।
    उसी साल रिलीज़ हुई सिंबा ने उन्हें बॉक्स ऑफिस स्टार बना दिया।
  •  सारा अली खान की पॉपुलर फिल्में
    केदारनाथ (2018) – डेब्यू फिल्म, मुक्कु का किरदार

सिंबा (2018) – रणवीर सिंह संग पुलिस-एक्शन ड्रामा (200+ करोड़ कमाई)

लव आज कल (2020) – ड्यूल टाइमलाइन रोमांटिक ड्रामा

अतरंगी रे (2021) – अक्षय कुमार और धनुष संग इमोशनल-म्यूजिकल फिल्म

गैसलाइट (2023) – डार्क मिस्ट्री थ्रिलर

जरा हटके जरा बचके (2023) – विक्की कौशल के साथ हल्की-फुल्की रोमांटिक-कॉमेडी

  •  इंडस्ट्री में पहचान
    सारा को उनकी वर्सेटिलिटी, कॉमिक टाइमिंग और इमोशनल एक्टिंग के लिए सराहा जाता है। वे न केवल पर्दे पर, बल्कि अपनी ईमानदार और मस्तीभरी पर्सनैलिटी के लिए भी फैंस की फेवरेट हैं
- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -

संबंधित खबरें

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here