अलवर। तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी ने कोच्चि( केरल) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत की उपस्थिति में भारतीय शिक्षा के उत्थान और विकास को लेकर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा अमृता विश्वविद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित में हुए।
उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में भारतीय शिक्षा में भारतीयता व संस्कारों को आगे बढ़ाने के लिए सार्थक विचार विमर्श हुआ। उन्होंने बताया कि इस दौरान विकसित भारत की संकल्पना के साथ ही देश को पुनः विश्वगुरु पद से विभूषित करने के लिए भारतीय शिक्षा संस्कृति परम् आवश्यक है।
जिसके लिए शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास संस्था के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात कर कई विषय पर चर्चा की।