विधानसभा के लंबित प्रश्नों के जवाब व अन्य आवश्यक तैयारियां 25 अगस्त तक करें पूर्ण, मुख्य सचिव ने आरजीएचएस का अनुचित लाभ उठाने वाले कार्मिकों को सस्पेंड करने के दिए निर्देश

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -
NCR SANDESH /जयपुर। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने आगामी एक सितम्बर से शुरू हो रहे 16 वीं विधानसभा के चतुर्थ सत्र के मद्देनज़र सभी विभागों को लंबित प्रश्नों के जवाब तथा अन्य आवश्यक तैयारियां 25 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को शासन सचिवालय में आयोजित कमेटी ऑफ सेक्रेट्रीज़ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंत ने यह निर्देश दिया।
मुख्य सचिव ने विधानसभा प्रश्नों के जवाब पूर्ण सावधानी से तैयार करने तथा जवाब बनाने, भेजने को प्रथम प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने आरजीएचएस का अनुचित लाभ उठाने वाले कार्मिकों की सूची का उल्लेख करते हुए ऐसे सभी कार्मिकों को एक सप्ताह में निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्मिक गुड गवर्नेस की महत्वपूर्ण कड़ी हैं, इसलिए यह सुनिश्चित करें कि उनके पदोन्नति और अन्य सेवा संबंधी कार्यों को प्राथमिकता से निर्धारित समय में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि समय पर पदोन्नति से कार्मिकों में काम के प्रति उत्साह की भावना बनी रहती है जिससे वे सुशासन में अपनी महती भूमिका अदा करते हैं। उन्होंने पशुपालन विभाग को आगामी रोजगार उत्सव की समुचित तैयारियां करने के निर्देश दिए।
बैठक में पेंडिंग कैबिनेट नोट, सभी विभागों में नवीन भर्ती की स्थिति, नई नीतियां बनाए जाने संबंधी घोषणाओं की प्रगति आदि की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में बताया गया कि राजस्थान ने इस वर्ष हर घर तिरंगा अभियान में 2,80,447 वॉलिंटियर्स की सक्रिय भागीदारी के साथ राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह प्रदेशवासियों की उत्साहपूर्ण सोशल मीडिया अपलोडिंग ने भी राज्य को देशभर में दूसरा स्थान दिलाया है।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन अभय कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल अखिल अरोडा, अतिरिक्त मुख्य सचिव कौशल एवं उद्यमिता संदीप वर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा कुलदीप रांका, अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास श्रेया गुहा, अतिरिक्त मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग प्रवीण गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह भास्कर ए. सावंत एवं संबंधित विभागों के प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -

संबंधित खबरें

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here