वन राज्यमंत्री ने तिरंगा रैली में शामिल होकर दिया राष्ट्रप्रेम एवं एकता का संदेश— जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -
जयपुर, 14 अगस्त। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने गुरूवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य अलवर जिले में हर घर तिरंगा अभियान के तहत सर्वसमाज द्वारा आयोजित तिरंगा रैली सम्मिलित होकर तिरंगा ध्वज के साथ एकता, बंधुता व देशभक्ति का संदेश दिया।
वन राज्यमंत्री शर्मा ने कहा कि स्वाधीनता दिवस प्रत्येक भारतवासी के लिए गौरव का प्रतीक है। इसको हर्षोल्लास से मनाने एवं जन-जन को राष्ट्रीय पर्व के समारोह से जोड़ने के उद्देश्य से देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जन सहभागिता से तिरंगा यात्रा, तिरंगा मैराथन, तिरंगा शपथ आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील करते हुए कहा कि तिरंगा हमारे देश की एकता, अखंडता, और विविधता का प्रतीक है और हर भारतीय का कर्तव्य है कि वह इस सम्मान को बनाए रखे।
जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुना
वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने अलवर जिले में निवास स्थान पर जनसुनवाई कर पेयजल, विद्युत, सड़क, पुलिस आदि की परिवेदनाएं लेकर आए फरियादियों की परिवेदनाओं को संवेदनशीलता के साथ सुनकर संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि फरियादियों की समस्याओं का निराकरण होने पर उन्हें सूचित कर उनके संतुष्टि स्तर में वृद्धि करें। उन्होंने निर्देश दिये कि आमजन को मूलभूत समस्याओं की प्राथमिकता से सुनवाई करें। उन्होंने फरियादियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अंतिम पंक्ति तक के पात्रा व्यक्ति के कल्याण हेतु विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिनका जागरूक रहकर न केवल स्वयं लाभ उठाएं बल्कि अन्य पात्रा व्यक्तियों को भी इन योजनाओं के प्रति जागरूक कर लाभांवित करावे।
- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -

संबंधित खबरें

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here