जयपुर। वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा रविवार को राजसमन्द जिले के कुंभलगढ़ पहुंचे जहां परशुराम महादेव परिसर में उनका मंदिर पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्र में पर्यटन के विकास को लेकर ग्रामीणों ने अपने-अपने सुझाव मंत्री शर्मा के समक्ष व्यक्त किए। मंत्री द्वारा राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में वन संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। साथ ही कहा कि ग्रामीणों ने सुझावों पर सार्थक विचार-विमर्श कर सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे।
इस दौरान कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, सीसीएफ सेडुराम यादव, उप वन संरक्षक कस्तूरी प्रशांत सुले आदि उपस्थित रहे।