अलवर। नया बास स्थित राजदीप एकेडमी स्कूल में आज 79 वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया ।
भारतीय सेना में रहे यदुकुलभूषण शर्मा ने झंडा रोहण किया । मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ देशभक्ति और लोक संस्कृति से ओतप्रोत अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। संस्था प्रधान दीपक पंडित ने अपने उद्बोधन में सभी बच्चों में देश प्रेम का भाव जगाया । अतिथि के रूप में डॉक्टर मनोज शर्मा एवं मनोज कुमार , राजेश गुप्ता ने समारोह में शिरकत की।
भगवान श्री कृष्ण के अवतार की लीला एवं ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े नाटकों का भी भावपूर्ण मंचन किया गया। इस समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षकगणों, अभिभावकों और बच्चों ने पूर्ण भाव के साथ भाग लिया। संस्था के सचिव कुलदीप शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन आरती नरूका और तन्वी गोयल ने किया।