एनसीआर संदेश /अलवर। सावन की भक्ति की गूंज अब अलवर की गलियों में भी सुनाई देने लगी है। मोहल्ला फैमिली लाइन में भोले मित्र मंडली की बैठक में एक पवित्र निर्णय लिया गया। जिसमें भरथरी धाम से गंगाजल लेकर आने वाले डाक कांवड़ियों और आमजन के लिए भंडारे के आयोजन की घोषणा की गई।
सदस्य कुलदीप चौहान ने जानकारी दी कि मोहल्ला फैमिली लाइन से डाक कांवड़ यात्रा 22 जून की शाम को रवाना होगी। 23 जून की सुबह भरथरी धाम से डाक कावड़ में गंगा जल भरकर अलवर लौटेंगे। यह जल त्रिपोलिया महादेव मंदिर में अर्पित किया जाएगा, जहां शिवशंकर का जलाभिषेक कर सभी कांवड़िए भक्ति भाव से पूजा अर्चना करेंगे।
इसके पश्चात, सभी कांवड़ियों का स्वागत फैमिली लाइन में किया जाएगा, जहाँ उनके लिए विशेष भंडारे की व्यवस्था की गई है। भोले मित्र मंडली द्वारा किए जा रहे इस आयोजन से न केवल भक्ति का संचार होगा, बल्कि आपसी सहयोग और सेवा भावना का संदेश भी समाज को मिलेगा।
बैठक में मनीष धानका, नेमीचंद किरोड़ीवाल, महेश कुमार, मोहित, आकाश, हिमांशु, नितिन सैनी, रामजीलाल, छोटू, टिंकू, हेमंत, मयूर बावलिया सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।