अलवर। शिव डाक कावड़ सेवा संघ के बैनर तले भर्तृहरि धाम से लाई जाने वाली चतुर्थ विशाल डाक कावड़ के लिए दल मंगलवार को रवाना। वार्ड 59 के मोहल्ला फैमिली लाइन से वन राज्य मंत्री संजय शर्मा की धर्मपत्नी बबीता शर्मा ने भगवा ध्वज दिखाकर डाक कावड़ को रवाना किया। उनके साथ पार्षद सतीश यादव, निजी सचिव मनोज शर्मा, महामंत्री दिलीप नरुका, युवा मोर्चा के रजनीश जैमन, भाजपा नेत्री वर्षा सक्सेना , चन्दा सैनी आदि मौजूद थे।
इससे पूर्व मोहल्ले के लोगों ने सभी अतिथि का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। अतिथियों ने कावड़ियों को भगवा दुपट्टा पहनाकर रवाना किया। कावड़िये बुधवार को त्रिपोलिया मन्दिर में भर्तृहरि धाम की अमर गंगा से लाए जाने वाले जल से भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। भोले मित्र मण्डली के संयोजक मनीष बावलिया ने बताया कि कावड़ियों के आगमन पर कावड़ियों और आमजन के लिए भंडारे का मोहल्ले में आयोजन किया गया हैं।
इस दौरान महावीर सिंह राठौड़, मुकेश बावलिया, मंगल सिंह नरुका, कुलदीप, निरंजन नागर, रामजीलाल, नेमीचंद किरोड़ीवाल, लोकेश माथुर, आकाश, विक्रम, कुलदीप, योगेश, नितिन सैनी, खैमराज गुर्जर, मोहित बावलिया, जीतू गुर्जर, दीपक विजय सहित अनेक लोग मौजूद रहे।