नेता प्रतिपक्ष के राखी बांधकर बोली बच्चियां जूली अंकल ने आजका दिन यादगार बना दिया

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

अलवर। इंद्रदेव की मेहरबानी और सावन मास में हल्की फुहारों के बीच सड़क पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की कलाई पर फैमिली लाइन स्कीम 3 की नन्ही मुन्नी बालिकाओं ने रक्षा सूत्र बांधकर भाई बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया।

नेता प्रतिपक्ष जूली के सरल स्वभाव और सहजता को देखकर बहनों की इतनी लंबी कतार लगी कि उनका हाथ राखियों से भर गया।

छोटी-छोटी बेटियों ने सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष जूली को तिलक किया फिर सामूहिक रूप से कच्चे धागों से बनी भाई बहन के रिश्ते की पक्की डोर की राखी उनकी कलाई पर सजा दी। जूली द्वारा बेटियों को उपहार देने पर उनके चेहरे पर खुशियों की चमक स्पष्ट नजर आ रही थी।

नेता प्रतिपक्ष के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, गौरीशंकर, विजय, विश्राम गुर्जर, गफूर खान सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर राजेश बावलिया, मनीष बावलिया, आकाश धानका, हिमांशु, हेमंत, हितेश, नेमीचंद किरोड़ीवाल, मंजीत नरुका, यादवेंद्र राठौड़, रामजीलाल, मुकेश सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

उपहार पाकर खिले मासूम चेहरे

फैमिली लाइन निवासी तन्नू, उमा, परी, शानू, अविका, मीनू, सिमरन, आरुषि, अर्चना, साक्षी, पीहू, मनीषा, नेहा सहित कई बच्चियों ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की कलाई पर राखी बांधी। राखी बंधते ही बच्चियों के चेहरे खुशी से चमक उठे। बच्चियों ने कहा कि उन्हें मिठाई और उपहार पाकर बहुत अच्छा लगा। जूली अंकल ने यह दिन उनके लिए यादगार बना दिया।

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -

संबंधित खबरें

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here