एनसीआर संदेश /अलवर। साल का अंतिम दिन अलवर शहर के लिए सुबह दहशत भरा रहा. शहर में पैंथर आने की सूचना से हड़कंप मच गया। शहर के खदाना मोहल्ले में पैंथर सुबह लोगों को दिखा. लोगों के बीच से भागता हुआ पैंथर सुगना बाई धर्मशाला के पास होता हुआ रोड क्रॉस कर बगीची में पहुंच गया। बगीची में झाड़ियां में छीपने के बाद पैंथर को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। पैंथर की सूचना पर सरिस्का की टीम रेंजर शंकर सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। टीम ने जब पैंथर को पकड़ने का प्रयास किया तो पैंथर भाग कर कंपनी बाग पहुंच गया. कंपनी बाग में मनी का बड़ साइड झाड़ियां में छिपकर पैंथर बैठ गया. सरिस्का के डीएफओ राजेंद्र हुड्डा, डॉक्टर दीनदयाल मीणा, रेंजर शंकर सिंह, सतीश नरूका सहित टीम के लोग मौके पर पहुंच गए।
वहीं सुरक्षा की दृष्टि से सीओ सिटी अंगद शर्मा, कोतवाल नरेश शर्मा और थाना प्रभारी दिनेश मीणा सहित पुलिस जाता मौके पर तैनात रहा। रेंजर शंकर सिंह ने बताया कि करीब 1 घंटे की मशकत के बाद ट्रेंकुलाइज कर पैंथर को रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू करने के बाद टीम पैंथर को अपने साथ ले गई। जिसे जंगल में छोड़ा जाएगा। मेल पेंथर करीब 5 वर्ष का हैं. यह पैंथर आरआर कॉलेज वाला है यह अभी आधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं हो पाया है। अधिकारियों का कहना है कि अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।