डीग/ जिले में राजस्थान अधीनस्थ सांख्यिकी संघ के जिला अध्यक्ष का चुनाव निर्वाचन अधिकारी जगदीश शर्मा एवं लक्ष्मीकांत शर्मा, प्रदीप शर्मा एवं निर्भय गोयल के सानिध्य में उपनिदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के कार्यालय डीग में संपन्न हुआ।
चुनाव में वीरेंद्र सिंह रावत को 2 वोटो से विजयी घोषित किया गया। चुनाव में दो प्रत्याशियों के नॉमिनेशन प्राप्त हुए जिसमें से वीरेंद्र सिंह रावत के पक्ष में 11 वोट प्राप्त हुए। रावत ने बताया कि अधीनस्थ सांख्यिकी सेवा के कर्मचारियों की जो समस्याएं होंगे उन्हें पूरा करने के लिए भरसक प्रयास करेंगे तथा कर्मचारी हित में कार्य करेंगे तथा सभी भाइयों का इसमें सहयोग लेकर शीघ्र कार्यकारिणी घोषित की जाएगी।
इस मौके पर भरतपुर जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा तथा सांख्यिकी सेवा के समस्त अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे साथ ही मुनेश गुर्जर, रामलखन गुर्जर , वीरेंद्र सरपंच, योगेश गुर्जर, गणेश कसाना , धर्म रावत जी मौजूद थे।
डीग जिले में राजस्थान अधीनस्थ सांख्यिकी संगठन के जिला अध्यक्ष का चुनाव संपन्न, वीरेंद्र सिंह रावत बने जिला अध्यक्ष
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -