अलवर। जयपुर में स्वतंत्रता गौरव उत्सव समिति के सदस्यों ने राजस्थान सरकार में संयुक्त शासन गृह सचिव आईएएस भास्कर ए सांवत से मुलाकात की। समिति अध्यक्ष गौरीशंकर विजय ने बताया कि अलवर में स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर पिछले 9 वर्ष से स्वतंत्रता गौरव उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य देश की स्वतंत्रता व देश की रक्षा के शहीद हुए महान बलिदानियों को स्मरण करते हुए व उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पण करना व देश की सीमा पर खड़े भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाना व देश के लिए शहीद हुए महान बलिदानियों को स्मरण करते हुए व उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पण करना है। अलवर के अतिरिक्त देशभर में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाए, इसी उद्देश्य के साथ समिति अध्यक्ष गौरीशंकर विजय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर में मुलाकात की।
समिति सदस्य मनोज गुप्ता और दीपक अग्रवाल ने बताया कि आईएएस भास्कर ए सांवत ने पुर्व में अलवर जिला कलेक्टर रहते हुए कंपनी बाग शहीद स्मारक के लिए 29 लाख का बजट अनुमोदित किया था, जिसके बाद ही शहीद स्मारक स्वरूप में महत्वपूर्ण बदलाव हुआ।
। उन्होंने बताया कि आईएएस भास्कर सांवत अलवर के बाद जहां भी पोस्टिंग कर रहे उन्होंने समिति के कार्यों को हमेशा सराहा। राजस्थान सरकार में विभिन्न उच्च पदों पर रहते हुए उन्होंने 15 अगस्त दीपोत्सव कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में अपने स्तर पर महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
वर्तमान समिति को वह समय समय पर अपना मार्गदर्शन प्रदान करते रहे हैं। समिति की तरफ से मुलाकात के दौरान उनका आभार प्रकट करते हुए उन्हें आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए सम्मान पुर्वक निमंत्रित किया गया। इस दौरान दिलीप विजय ,डाक्टर मंजू विजय इत्यादि उपस्थित रहे।