Monday, August 25, 2025

गांव से सरस डेयरी के ट्रक में बैठकर पढ़ने अलवर आने वाला युवा विश्राम आज उसी डेयरी में है चैयरमेन

- Advertisement -
- Advertisement -
मनीष बावलिया/अलवर। मालाखेड़ा के बिलंदी गांव से अलवर शहर में पढ़ने के लिए सरस डेयरी के ट्रक में बैठकर आने वाला युवा 32 वर्षीय विश्राम गुर्जर आज डेयरी का चैयरमेन है। उस समय विश्राम के पिता शिवलाल गुर्जर दूध का ट्रक चलाते थे और वह स्कीम नम्बर 8 स्थित निजी स्कूल में पढने के लिए आता था। विश्राम को डेयरी का चैयरमेन बने करीब 3 महीने हो गए है। यहां खास बात यह भी की विश्राम डायरी के इतिहास में सबसे युवा व सबसे कम उम्र का चैयरमेन है। इस दौरान उन्होंने कई बेहतरीन काम कर आमजन के दिलों में जगह बना ली। राजस्थान में ओर जिलों की अपेक्षा ज्यादा रैट पर दूध खरीद रहे है जो कि राजस्थान में कही नही है। इससे पशुपालकों में खुशी है। लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि डेयरी में आमसभा की बैठक व दुग्ध दिवस के दौरान तीन मंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए। 

मिलावटी टैंकर पकड़ लगाई पैनल्टी

चैयरमेन बनने के बाद विश्राम ने सरस डेयरी में आने वाले मिलावटी दूध के 3 टैंकर पकड़े और उन्हें ब्लैक लिस्ट कर करीब 15 लाख रुपए की पैनल्टी लगाई। तिजारा व कोटकासिम के 2 वाहनों से दूध चोरी करते हुए पकड़ा फिर ब्लैक लिस्ट किया। जो 6-7 सोसायटियां मिलावट करती थी उन्हें बन्द कर दिया। दूध के रेट 73 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 83 रुपए कर दिए। जो राजस्थान में सबसे ज्यादा है।

दूध की आवक और खपत दोनों बढ़ाई

चैयरमेन ने बताया कि उनसे पहले डेयरी में रोजाना 50 हजार लीटर दूध आता था और अब डेढ़ लाख लीटर दूध रोज आ रहा है। तब बाजार में एफसीएम दूध की किल्लत थी अब नही है। इसके अलावा पहले बाजार में 1 लाख लीटर की खपत थी जो अब 1.25 लाख लीटर हो गई है।

लंपी रोग से बचाव के लिए चलाया अभियान

चैयरमेन ने बताया कि डेयरी प्रशसन द्वारा 36 लाख रुपए की वैक्सीन खरीद कर पशु विभाग को दी गई है। जिसमें से 80000 वैक्सीन जिले में लग चुकी है। इसके अलावा लंबी रोग से पीड़ित गोवंश के उपचार के लिए ऑन कॉल टीम भेजी जा रही है। जिसमें 2 पशु चिकित्सक 2 सुपरवाइजर शामिल है। 

जमालपुर के सरपंच भी रह चुके है विश्राम

सरस डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर 2015 से 20 तक जमालपुर के सरपंच रहे हैं। 2010 से 13 तक अलवर ग्रामीण विधानसभा में यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष और 2015 से 2019 तक यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रहे हैं। इनके पिता शिव लाल गुर्जर 2010 से 15 तक पंचायत समिति उमरैण के प्रधान व माता भोती देवी 2005 से 2015 तक लगातार 10 साल सरपंच रही है।

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -

संबंधित खबरें

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here