इस जंगल में हम दो शेर की राजनीतिक गलियां में हो रही है चर्चा

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

अलवर।राजनीति में कब क्या हो जाए यह कहा नहीं जा सकता लेकिन अलवर की राजनीति में बहुत कुछ देखने को मिल रहा है राजनीतिक पंडितों कि तो अब बोलती ही बंद हो गई।

 

क्योंकि सत्ता और विपक्ष एक दूसरे पर हमला बोलने में लगे रहते हैं लेकिन अलवर की राजनीति में यह सब कुछ उल्टा पुल्टा नजर आ रहा है।

अलवर में कांग्रेस पार्टी के संगठन की तो मानो हवा ही गुम हो गई है उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा जबकि जनहित के मुद्दों पर जब कांग्रेस सरकार सत्ता में थी तो भाजपा ने जमकर प्रहार किया।

विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस से अजय अग्रवाल और भाजपा से संजय शर्मा की सीधी टक्कर अलवर शहर से जारी थी और चुनाव परिणाम भाजपा के संजय शर्मा के पक्ष में आया और उन्हें अलवर की जनता ने शहर विधायक चुना।

हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी अजय अग्रवाल ने विधायक संजय शर्मा को कांटे की टक्कर दी, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर कांग्रेस के अजय अग्रवाल भाजपा की वाहवाही करने से नहीं चूक रहे हैं।

राजनीतिक गलियारों में चर्चा यहां तक हो रही है कि अब अजय अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लेंगे, लेकिन यह केवल कयासों का दौर है हकीकत तो भविष्य के गर्भ में छिपा है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और राज्य मंत्री संजय शर्मा के साथ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे अजय अग्रवाल की फोटो जमकर वायरल हो रही है।

भाजपा इस फोटो को देखकर जहां उत्साहित नजर आ रही है वहीं कांग्रेसी आपस में इस फोटो को शेयर कर सवाल और जवाब भी झड़ी लगाए हुए हैं।

टू लायन ऑफ अलवर कि राजनीतिक गलियारों में जमकर हो रही चर्चा

सौदागर फिल्म का यह गाना इस जंगल में हम दो शेर इन दिनों अग्रवाल के लिए फीट बैठ रहा है पूर्व सभापति और विधानसभा चुनाव में अलवर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अजय अग्रवाल की फेसबुक पर टू लायन ऑफ अलवर,ना डरेंगे हम, ना रुकेंगे हम, चलते रहो,चलते रहो कि भाजपा विधायक और राज्य मंत्री संजय शर्मा के साथ वायरल की गई पोस्ट की राजनीतिक गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है।

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -

संबंधित खबरें

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here