अलवर सर्किट हाउस में वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा की जनसुनवाई, बड़ी संख्या में लोग पहुंचे फरियाद लेकर

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

एनसीआर संदेश /अलवर। अलवर शहर के सर्किट हाउस में आज वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं और शिकायतें लेकर पहुंचे।

मंत्री संजय शर्मा ने प्रत्येक फरियाद ध्यानपूर्वक सुनी और तुरंत अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी आवेदकों की समस्याओं को दर्ज कर लिया गया है और अधिकारियों को निश्चित समय सीमा में समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित अधिकारी तय समय पर यह भी अवगत कराएंगे कि समस्या का समाधान हुआ या नहीं।

जनसुनवाई में पानी, बिजली, अतिक्रमण सहित कई तरह की समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं। मंत्री ने आश्वासन दिया कि जनता की किसी भी समस्या को अनसुना नहीं किया जाएगा।

संजय शर्मा ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार संवेदनशील तरीके से कार्य कर रही है। जनता की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और हर संभव कदम उठाया जा रहा है।

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -

संबंधित खबरें

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here