जयपुर। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने अलवर शहर में सुरक्षा एवं अपराधों पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से पुलिस को शहर के चार पुलिस स्टेशनों के लिए में महिंद्रा बोलेरो कैम्पर वाहन क्रय हेतु 41 लाख 28 हजार 800 रुपए की राशि स्वीकृत की है।
उन्होंने बताया कि विधायक निधि से स्वीकृत उक्त राशि से शहर कोतवाली पुलिस स्टेशन, अरावली विहार पुलिस स्टेशन, शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन एवं एन ई बी पुलिस स्टेशन के लिए महिंद्रा बोलेरो कैम्पर वाहन क्रय किये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि उक्त राशि के लिए जिला परिषद अलवर द्वारा प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है, शीघ्र ही कार्यकारी एजेंसी कार्यालय पुलिस अधीक्षक द्वारा विभागीय प्रक्रिया पूर्ण कर वाहन क्रय करने संबंधी अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।