अपहरण कर फिरौती मांगने मामले का अलवर पुलिस ने किया खुलासा, युवक बरामद 4 आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

एनसीआर संदेश /अलवर। अलवर पुलिस ने अपहृत युवक को बदमाशो के चुंगल से छुडा 4 बदमाशों को बापर्दा बूँदी से गिरफ्तार किया हैं। घटना में प्रयुक्त बोलेरो को भी पुलिस ने बरामद किया हैं। अपहरण क्यों किया इसमें अभी मामला आपसी लेनदेन का आ रहा हैं। फिलहाल पूछताछ जारी हैं उसके बाद और कारण निकलकर आएंगे।

एडिशनल एसपी डॉ तेजपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ प्रियंका रघुवंशी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं शिवानी आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक वृत ग्रामीण के नेतृत्व में सुपरविजन में बृजेशसिंह तंवर उनि थानाधिकारी पुलिस थाना विजय मन्दिर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 24 घण्टे मे अपहृत युवक का पता लगाया। पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से युवक को छुडाया व अपहरण करने वाले 4 बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार कर अपहरण में प्रयुक्त बोलेरो को जप्त किया।

यह था घटनाक्रम

14 जुलाई को परिवादी ने दर्ज कराया कि उसका छोटा भाई हंसराज निवासी बाला डहरा को अज्ञात आरोपियान बोलेरो में बैठा कर अपहरण कर ले गये है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया। अपहृत हंसराज की तलाश हेतु टीम गठित की गई। तत्पश्चात उक्त अज्ञात बोलेरो की हुलिया के मुताबिक तलाश की गई। सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये।

पुलिस के डर से कच्चे रास्तो का किया प्रयोग

आरोपियो के द्वारा पुलिस नाकाबन्दी के दौरान पकडे जाने के भय से पुलिस से बचने के लिये कच्चे रास्ते व रात्री मे सुने रास्तो का उपयोग किया गया। सुनसान जगहो पर ठहराव किया गया लेकिन पुलिस द्वारा अपहृत युवक के जीवन की सुरक्षा को देखते हुये त्वरित कार्यवाही व तकनीकी सहायता से बून्दी पुलिस की सहायता से पीडित हंसराज को 24 घण्टे के भीतर ही 2 आरोपी निवासी मातौर थाना खैरथल जिला खैरथल व 2 आरोपी निवासी मानी थाना करवर जिला बून्दी के चंगुल से छुडाया।

पीड़ित को नंगा कर पीटा, घरवालों से ऑनलाइन पैसे डलवाये

आरोपियों ने पीड़ित हंसराज को नंगा कर पीटा और उसकी वीडियो बनाकर उसके परिजनों को भेजा और धमकी दी कि उन्हें ऑनलाइन पैसे डालो वरना इसको मार दिया जाएगा। परिजनों ने करीब ₹50000 ऑनलाइन उनके बताएं अनुसार बैंक खातों में डलवाए।इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की।

आरोपियों को पकड़ने में यह रही टीम

आरोपियों को पकड़ने में बृजेशसिंह तंवर उनि थानाधिकारी,  निहालसिंह सउनि, कांस्टेबल गिरधारीलाल, कृष्ण कुमार, संजय कुमार सोनूसिंह (विशेष भूमिका),  रजत कुमार, भूपसिह, राहुल सहित साईक्लोन सैल अलवर के संदीप हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल अमित कुमार (विशेष भूमिका) आदि शामिल थे।

- Advertisement -

Latest news

- Advertisement -

संबंधित खबरें

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here